गाजियाबाद / बेटी को प्रॉपर्टी में हिस्सा देना चाहती थी मां, बेटे ने गोली मारकर कर दी हत्या

By: Pinki Sat, 19 Sept 2020 10:15:36

गाजियाबाद /  बेटी को प्रॉपर्टी में हिस्सा देना चाहती थी मां, बेटे ने गोली मारकर कर दी हत्या

यूपी के गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से एक बुजुर्ग महिला ( 70 साल) की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना बीते शुक्रवार देर शाम मोदीनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके की है। गोली किसी और नहीं नहीं बल्कि उसके बेटे ने चलाई। आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। गिरफ्तार हत्यारोपी हरेन्द्र का अपनी मां सावित्री से प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। जिसे लेकर मां और बेटे में कहासुनी हो गई थी। नाराज हरेन्द्र ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बुजुर्ग मां को गोली मार दी। मौके पर ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा इस हत्या में शामिल एक साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला के दो बेटे हैं, हरेन्द्र त्यागी और धर्मेंद्र त्यागी। दोनों भाई एक ही मकान में अपनी मां के साथ रह रहे थे। हरेंद्र, धर्मेंद्र के अलावा बहन अनीता भी शादीशुदा है, जो पिछले दिनों ससुराल से मायके आई हुई थी।

संपत्ति को लेकर था विवाद

पुलिस के मुताबिक, संपत्ति के बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। सावित्री संपत्ति में बेटी को भी बराबर का हक देना चाहती थी, जिसको लेकर हरेन्द्र नाराज था। बीती देर शाम जमीनी विवाद को लेकर छोटे बेटे हरेन्द्र ने अपनी मां के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

बुजुर्ग महिला की कनपटी पर रखकर चलाई गोली

शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे हरेन्द्र बाहर से तमंचा लेकर आया और उसने मां को कमरे में धक्का देकर नीचे गिरा गया। आरोपित ने सावित्री की कनपटी पर रखकर गोली चला दी। इसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई। गोली मारने के बाद आरोपित घर के बाहर आकर चुपचाप खड़ा हो गया। परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते है तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपित हरेन्द्र को गिरफ्तार कर मौके से खाली खोखा और तमंचा भी बरामद कर लिया।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में मिले 1817 नए मामले, 15 की हुई मौत

# रेल यात्रियों से अब वसूला जाएगा 'यूजर चार्ज', जानिए कितना और किन-किन स्टेशनों पर लगेगा

# दिल्ली / पिछले 24 घंटे में मिले 4,127 नए मरीज, 30 मरीजों की मौत; 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे राज्य के सभी स्कूल

# देश में पिछले 24 घंटे में 95 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक, मिले 93 हजार संक्रमित; अब तक कुल 53 लाख केस

# 30 सितंबर से क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए लागू होंगे ये नए नियम, जाने इनके बारें में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com